Sunday, April 30, 2017

स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज भूरीवालों का बरसी समागम

प्रति वर्ष की तरह स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज भूरीवालों के निर्वाण दिवस के अवसर पर पंजाब प्रांत के पोजेवाल धाम में 29 अप्रैल से विशाल संत समागम चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति आज 1 मई को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के अखण्ड पाठ के भोग के साथ होगी. यह महा आयोजन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज भुरीवालों की सरप्रस्ती में बड़ी ही धूम धाम से चल रहा है . इस संत समागम में हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के परम धाम श्री छुडानी धाम से मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज भी पोजेवाल पहुंचे और संगत पर अपने अमृत्मी प्रवचनों की वर्षा की.

-------- पूर्णाहुति लाइव --------

Saturday, April 29, 2017

रामनवमी @ श्री राम मंदिर मक्खुपुर पंजाब

श्री राम मंदिर भुरीवाला आश्रम मक्खुपुर पंजाब में राम नवमी के दिन ३ दिवसीय संत समागम धूम धाम से सम्पन हुआ. बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के 4 श्री अखण्ड पाठों का भोग लगा.  स्वामी प्रकाशानन्द जी की सप्रस्ती में यह संत समागम सम्पन्न हुआ .परम धाम श्री छुडानी धाम से श्रीमहंत दयासागर जी , श्री जलूर धाम से पूजनीय स्वामी विद्यानंद जी महाराज, स्वामी अमृतानंद जी, स्वामी राम जी, श्री रामपुर धाम से स्वामी दर्शन दास जी, तलवंडी धाम से स्वामी शंकरानंद जी सहित अनेकों ही गरीबदासीय संत महापुरुष पधारे. इस अवसर पर  श्री राम मंदिर भुरीवाला आश्रम मक्खुपुर के ट्रस्ट का प्रधान व उतराधिकारी स्वामी अमृतानंद जी जलूर धाम वालों को नियुक्त किया गया .


वैसाखी उत्सव - हरिद्वार

 11-12-13 अप्रैल को वैसाखी का पर्व ब्रह्मनिवास आश्रम हरिद्वार में स्वामी 

चेतनानन्द जी महाराज भुरीवालों के सानिध्य में धूम धाम से मनाया गया . सतगुरु जी की

 वाणी का श्री अखण्ड पाठ हुआ व अनेको ही संत महापुरुषों ने आई हुई संगत पर अपने 

प्रवचनों की वर्षा की 


----- श्री अखंड पाठ की पूर्णाहुति -----

Wednesday, April 26, 2017

वैसाखी उत्सव - रामपुर धाम

वैसाखी का पर्व 13 अप्रैल को रामपुर धाम  में धूम धाम से मनाया गया . सतगुरु जी की वाणी के श्री अखण्ड पाठों की पूर्णाहुति हुई.इस अवसर पर हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रमुख 
सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब की आचार्य आदि गद्दी पर विराजमान श्रीमहन्त दयासागर जी पहुंचे. 



पाठी पंडित प्रेम सिंह बरसी समागम



हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध पाठी पंडित प्रेम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनके घर विवेकानन्द नगर बहादुरगढ़ हरियाणा में बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के श्री अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया. 



108 श्री अखण्ड पाठ


भानेवाल बलाचौर नवांशहर पंजाब में सतगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखण्ड पाठों की 

पूर्णाहुति हुई. सतगुरु जी की वाणी का यह महा आयोजन हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय 

के संत स्वामी नित्यानन्द रमता राम जी द्वारा करवाया गया था .