Saturday, May 27, 2017

श्री छुडानी धाम की भव्य शोभा यात्रा

प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के परम धाम श्री छुड़ानी धाम में चल रहे बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी के 300 साला अवतार महोत्सव में 26 मई को पंजाब और हरिद्वार से आये हुए हजारों संत-महात्मा और भक्तजनो द्वारा श्री छुडानी धाम में एक ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा निकली गई. स्वामी ब्रह्मसागर जी महाराज भुरीवालों के निर्वाण स्थान श्री जलूर धाम से महामंडलेश्वर परम पूजनीय स्वामी विद्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में गाजे-बाजे के साथ यह ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा निकली गई।

Friday, May 26, 2017

प्रकाश दिवस स्वामी लाल दास जी महाराज भुरीवाले 2017

लाली मेरे लाल की, जित देखू तित लाल 
लाली देखन मैं गयी, मैं भी हो गयी लाल  

Wednesday, May 24, 2017

अथ ब्रह्म वेदी (सरलार्थ)

ज्ञान सागर अति उजागर, निर्विकार निरंजनं।
ब्रह्म ज्ञानी महा ध्यानी, सत्य सुकृत दुख भंजनं।।1।।
सतगुरू गरीबदास महाराज जी का कथन है कि पारब्रह्म प्रभु ब्रह्मदेव ज्ञान का सागर हैं और तेजपुंज प्रकाश स्वरूप है। उनमें कोई भी विकार नहीं है और वह मायामय आंखों के देखने में नहीं आते। उस बह्म देव को जानने वाले अर्थात् उसका सदैव ध्यान करने वाले को ही ज्ञानी और ध्यानी कहा जाता है। उस सत्यपुरूष का ज्ञान और ध्यान करने से समस्त  दुःख दूर हो जाते हैं। अब सतगुरू जी इस काया के भीतर सूक्ष्म काया के समस्त कंवलों का वर्णन करते हैं।

Sunday, May 21, 2017

गुरूदेव का अंग (सरलार्थ)

मंगलाचरण का सरलार्थ पढने  के लिए click करें 

गरीबप्रपट्टन परलोक हैजहां अदली सतगुरू सार। 
भक्ति हेत से ऊतरेपाया हम दीदार ।।1।।
सब लोकों से पर उतम लोक है, जिसे सत्यलोक कहते हैं। इस उतम लोक में 
अदली (न्यायकर्ता) सत्यपुरूष सतगुरु कबीर साहिब जी विराजमान हैंजो समस्त 
सृष्टि के सार हैं। संसार के प्राणियों के लिए भक्ति का हित करके सतगुरु 
जी इस मृत्यु लोक में उतरे। ऐसे सतगुरु का हमने दर्शन पाया।

Friday, May 19, 2017

मंगलाचरण (सरलार्थ)


प्रत्येक शुभ कार्य को प्रारम्भ करते समय बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी की वाणी में से मंगलाचरण उच्चारण करना चाहिए। इसके उच्चारण करने से प्रत्येक शुभ कार्य खुशी-भरपूर पूर्ण होता है।

गरीबनमो नमो सत्पुरूष कूँनमस्कार गुरू कीन्ह ही ।
सुर नर मुनि जन साधवासंतों सरबस दीन्ह हीं ।1

सतगुरू देव गरीबदास महाराज जी सर्वप्रथम सत्यपुरूष साहिब को पुनः-पुनः नमन करते हैं। फिर गुरू देव को नमस्कार करते हैं। मनुष्यदेवतामननशील साधकसाधु जन सबके प्रति अपना सर्वस्व समर्पित करते हैं।


Thursday, May 18, 2017

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस परम् धाम सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में 10 मई को  धूम-धाम से मनाया गया । सतगुरु जी के 300वें अवतार दिवस जिसको "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" का नाम दिया गया वो 5 मई 2017 को ही श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में शुरू हो गया था. "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" 5 मई 2017 से शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति 365 दिन के बाद 4 मई 2018 को सतगुरु जी के 301वें अवतार दिवस होगी. जिसमे सतगुरु जी की वाणी के देश विदेशों में 1008 श्री अखण्ड पाठ होगे.

गरीबदासी शोभा यात्रा हरिद्वार

हमारे भारत वर्ष की पवित्र दिव्य धर्म स्थली, हरिद्वार मां गंगा के पवित्र आँचल में बन्दीछोड गरीब दास साहिब जी के आशीर्वाद से हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के संत-महापुरुषो के सानिध्य में बन्दीछोड गरीब दास साहिब जी के 300 वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 14 मई को हरिद्वार में विशाल शोभा यात्रा निकली गई.


Monday, May 15, 2017

300वें अवतार दिवस की शुभकामनाएँ

बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के 300वें अवतार दिवस के शुभकामना सन्देश

श्री छुडानी धाम से जारी शुभकामना सन्देश :-   


परम् धाम श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम से मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज की ओर से सतगुरु जी के 300वें अवतार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री जलूर धाम से जारी शुभकामना सन्देश :-

Tuesday, May 2, 2017

सदगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखंड पाठ

अनंता-अनन्त अखिल ब्रह्मंड नायक ज्योत सत्पुरुष सतगुरु कबीर दास जी महाराज के पूर्णावतार बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की कल्याणकारी वाणी के 108 श्री अखण्ड पाठों का आयोजन पंजाब प्रांत में करवाया जा रहा है. बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के 300 वें अवतार दिवस के निमित यह महायोजन करवाया जा रहा है. यह महायोजन हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के महान संत धन-धन स्वामी गंगानन्द जी भुरीवालों के परम शिष्य कीर्तन सम्राट स्वामी शंकरानन्द जी महाराज भुरीवालों के सानिध्य में चल रहा है. यह समागम 28 अप्रैल को शुरू हुआ था जिसकी पूर्णाहुति बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के 300 वें अवतार दिवस 10 मई को होगी. इस अवसर पर हमारे पंथ हजूर साहिब श्रीमहंत दयासागर जी महाराज ने पहुँच कर अपनी हाजरी लगाई