Thursday, May 18, 2017

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस परम् धाम सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में 10 मई को  धूम-धाम से मनाया गया । सतगुरु जी के 300वें अवतार दिवस जिसको "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" का नाम दिया गया वो 5 मई 2017 को ही श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में शुरू हो गया था. "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" 5 मई 2017 से शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति 365 दिन के बाद 4 मई 2018 को सतगुरु जी के 301वें अवतार दिवस होगी. जिसमे सतगुरु जी की वाणी के देश विदेशों में 1008 श्री अखण्ड पाठ होगे.


गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव का शुभारंभ पंथ माताश्री ओमवती जी ने रिबन काट कर किया









श्री छतरी साहिब मंदिर से सतगुरु जी के अवतार महल तक शोभा यात्रा निकली गई 


                                                                        
गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी की ओर से प्रकाशित एवं लेखक डा.ज्ञान चंद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक आचार्य गरीबदास एवं उनकी वाणी का विमोचन किया गया।


इस अवसर पर हरियाणा के कृषिमंत्री माननीय ओमप्रकाश धनखड़ जी, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से 3 बार के सांसद श्री सुरेश चंदेल जी, ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो.वीरेंद्र चैहान के साथ-साथ अनेकों ही गणमान्य व्यक्तियों ने परम धाम श्री छतरी साहिब छुडानी धाम में अपनी हाजरी लगाई।  इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, कानों के लिए सुनने वाली मशीन, सिलाई मशीनें भी जरूरतमंदों को वितरित की।


7 मई को  परम् धाम श्री छतरी साहिब छुड़ानी धाम में चल रहे विश्वस्तरीय "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" में मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज की अध्यक्षता में ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हरियाणा के माननीय शिक्षा मंत्री पं रामविलास शर्मा जी व विधायक नरेश कोशिक जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति सतगुरु जी के दरबार श्री छतरी साहिब छुड़ानी धाम में अपनी हाजरी लगाई और ज्ञान गोष्ठी में शामिल हुए ।





गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव में  8-9-10 मई को नि:शुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गगा । स्वास्थ्य जांच शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई  व दवाईयाँ दी गई ।



10 मई को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के अखण्ड पाठ का भोग लगा 


















बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस  कोठी दयालु दास (सदगुरू सन्त मंदिर)  में भी 8-9-10 मई को धूम-धाम से मनाया गया.
 इस अवसर पर कोठी दयालु दास (सदगुरू सन्त मंदिर) में सतगुरु जी की वाणी का अखण्ड पाठ हुआ व विशाल शोभा यात्रा निकली गई






No comments:

Post a Comment