Saturday, March 17, 2018

ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद जी

आज धन-धन स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज का 106 अवतार दिवस मनाया जा रहा है इसी संदर्भ में यह ब्लॉग:-
एक लंबी साधना के पश्चात संत का दर्जा उन महापुरुषों को मिलता है, जो समाज के लिए कुछ करके दिखाते हैं। समाज के हित में अध्यात्मिक अगुवाई के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में जो महाराज भूरीवाले संप्रदाय गुरु गद्दी के तीसरे रूप में ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद भूरीवालों ने किया ऐसा उदाहरण कम ही मिलता है।

Thursday, March 15, 2018

महिमा सतगुरु भूरीवालों की

एक बार रामगोपाल नाम का एक व्यक्ति था । जिसके लडके का नाम सोमनाथ था । एक दिन वह बच्चा अपनी हमउम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था । तभी किसी बच्चे ने उसके पीछे से धक्का दे दिया और वह मुंह के बल गिर गया । गिरने से उसकी जीभ में दांत गढ़ गए, उसकी जीभ का एक तरफ का साथ रहा बाकी सारा कट गया । जीभ लटकने लग गई, खून से उसके कपड़े भीग गए । ऐसी हालत हो गई कि वह कुछ खा भी नहीं सकता था और ना ही कुछ बोल सकता था।