Sunday, December 31, 2017

कैलेंडर 2018


बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी हम सभी को नया साल 2018 सुख, समृद्धि, सफलता, यश- कीर्ति, धन-धान्य, सुस्वास्थ्य से परिपूर्ण एवं खुशियों से भरपूर प्रदान करें।

Thursday, December 28, 2017

300 साला महोत्सव @ चाँदपुर रुड़की.

बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वां अवतार दिवस गत 5 मई 2017 से सर्वोच्च गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब श्री छुड़ानी धाम से शुरू हुआ जो की 1 साल तक 4 मई 2018 तक देश-विदेशों मे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जायेगा. इसी लड़ी मे बीते दिनों पंजाब प्रान्त के जिला नवांशहर मे श्री गोकुल गौ धाम चाँदपुर रुड़की मे सतगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखंड पाठों की पूर्णाहुति हुई. 

Tuesday, December 26, 2017

श्री गरीबदास परमानन्द आश्रम @ हरिद्वार

गंगा जी की गोद में स्थापित धर्म नगरी विश्व विख्यात हरिद्वार में बीती 23-24-25 दिसम्बर को श्री गरीबदास परमानंद आश्रम, नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वार में बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी 

Tuesday, December 19, 2017

स्वामी लाल दास जी महाराज रकबे वाले

सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहिब जी के पूर्णावतार बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी के अनुयायी परमविरक्त सन्त शिरोमणि धन-धन स्वामी ब्रह्मसागर जी भूरीवाले के अनुयायी स्वामी लालदास जी का जन्म भारतवर्ष के

वार्षिक संत समागम @ रामसर मोक्ष धाम

प्रति वर्ष स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों का अवतार दिवस पौश सुदी द्वितीया को बडी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों के अवतार दिवस पर यह 3 दिवसीय संत समागम पंजाब प्रांत के श्री रामसर मोक्ष धाम टप्परियाँ खुर्द में वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज की सरप्रस्ती में 18-19-20 दिसम्बर को बड़े ही जोश व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

300 साला महोत्सव @ बूंगड़ी आश्रम

बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी के गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव के अंतर्गत पंजाब प्रांत के संतनगर (बूंगड़ी), बलाचौर में स्थापित भूरीवाले लालदास नित्यानंद आश्रम में सतगुरु जी की कल्याणकारी अमृतमयी वाणी के 51 श्री अखण्ड पाठों का आयोजन किया जा रहा है।

Saturday, December 16, 2017

सामुहिक विवाह महोत्सव

अनंता-अनंत अखिल ब्रह्माण्ड नायक ज्योत इस सृष्टी के रचयिता मेरे सत्यपुरुष सदगुरु कबीर साहिब जी उन्हीं के पूर्णावतार मेरे बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी जिनकी कृपा से हमे यह सुअवसर सोभाग्यशाली समय सन 2017 हमे प्राप्त हुआ है जिसमे हम सतगुरु जी का 300वाँ अवतार दिवस पुरे विश्व में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मना रहे है. 5 मई से हमारे परम धाम श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम से शुरू हुए इस दिव्य 365 दिवसीय समागम में अनेकों ही प्रकार से सतगुरु जी की वाणी का प्रचार हो रहा है, लोगो को सतगुरु जी की वाणी से जोड़ा जा रहा है, सतगुरु जी ने वाणी के द्वरा बताये गए जीव कल्याण के माध्यमों से जन-कल्याण के कार्य किये जा

Thursday, December 14, 2017

सूरज गायत्री

यह सूर्य भगवान की उपासना मय वाणी है। सुबह के समय जब सूर्योदय
होता हैउस समय सूर्य के दर्शन करते हुए इस वाणी का उच्चारण किया जाता हैः
उगमंत सूरंवरषंत नूरंबाजंत तूरं।
सकल लोक भरपूरंकाल कंटक दूरं ।।1।।
सत्गुरू गरीबदास महाराज जी कहते हैं कि जब सूर्योदय होता है तो सृष्टि में
उसके प्रकाश की किरणों के माध्यम से नूर बरसता है। प्रभु के पूजा स्थलों पर

नूर महल संत समागम

बन्दीछोद गरीब दास साहिब जी का 300 साला अवतार महोत्सव पंजाब प्रांत के नूर महल में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया. यह संत समागम 6-7-8 दिसम्बर को सतगुरु जी की कृपा से सम्पन्न हुआ. यह संत समागम पूज्य स्वामी दयराम जी के निर्वाण दिवस पर स्वामी कर्मदास जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस दोरान 7 दिसम्बर को नगर में एक भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया. शोभा यात्रा में सैंकड़ो संत महात्मा व भक्तजन शामिल हुए.

Friday, December 8, 2017

स्वामी गंगानन्द जी का 32वाँ वार्षिक समागम

बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की असीम अनुकम्पा से समय समय पर हम जीवों पर विरक्त, तपोनिष्ठ संत महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त होता रहता है. सतगुरु के भेजे हुए संत-महापुरुष हम भावसागर में फँसे हुए जीवों की नैया को सतगुरु की वाणी से जोडकर पार लगाते है. इस भवसागर रूपी संसार में आकर जो हम अपने जिस मूल उद्देश्य को भूल गए है उसका बोध कराते है. हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के सुविख्यात संत स्वामी गंगानन्द जी महाराज की याद में 32वाँ वार्षिक संत समागम बड़ी ही धूम-धाम के साथ पंजाब प्रांत की संधोली कुटिया में मनाया गया.

नाहनोवाल आश्रम में 300 साला अवतार महोत्सव

गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव सतगुरु जी के आशीर्वाद से हमारी सम्प्रदाय के महान संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाया जा रहा है। इस आनंद महोत्सव की कड़ी में एक और समागम अभी हाल ही में जुड़ा जो की पंजाब प्रान्त के नवांशहर के नाहनोवाल आश्रम में बड़ी ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ. बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी अमृतमयी वाणी के 21 श्री अखण्ड पाठों की पूर्णाहुति हुई.

Thursday, November 23, 2017

श्री जलूर धाम में महा समागम

हम सभी के लिए 2017-2018 का साल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष सतगुरु जी का 300 साला अवतार महोत्सव बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है । बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी की स्मृति में यह विश्वस्तरीय समागम जो 5 मई को सतगुरु जी के अवतार स्थान हमारे परम् धाम श्री छुड़ानी धाम में शुरू हुआ था उसका आनंद महोत्सव अब आ पहुँचा है सतगुरु ब्रह्मसागर जी महाराज भुरीवालों में निर्वाण स्थान श्री जलूर धाम में जो कि 21 नवम्बर से 29 नवम्बर तक बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया।

श्री ज्ञान गुदड़ी महोत्सव 2017

श्री ज्ञान गुदड़ी महोत्सव बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी के प्रथम परम शिष्य स्वामी संतोष दास जी की याद में प्रतिवर्ष स्वामी संतोष दास जी के जन्म स्थान श्री छुडानी धाम के समीप गाँव आसोदा में १८-१९-२० नवम्बर को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया.

Tuesday, November 21, 2017

विदेशो में सतगुरु जी की वाणी का प्रचार

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी की वाणी के प्रचार हेतु हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के संत महापुरुष देश विदेशो में जाकर लोगो को सतगुरु जी की पावन पवित्र कल्याणकारी अमृतमयी वाणी से जोड़ रहे है। इस कड़ी में प्रतिवर्ष की भाँति वेदांताचार्य स्वामी चेतनानंद जी भुरीवाले ओमान देश के मस्कट शहर में पहुँच और सतगुरु जी की लाड़ली प्यारी संगत पर अपने अमृतमयी वचनो की वर्षा की।

Friday, November 17, 2017

जम का लोक कैसा है ?

सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहिब जी के पूर्णावतार बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी अपनी पावन-पवित्र कल्याणकारी अमृतमयी वाणी में “जम का अंग” के अंतर्गत यमलोक का हाल वर्णन करते है | प्रत्येक प्राणी को अपने किये हुए कर्मो का शुभ-अशुभ फल अवश्य भुगतना पड़ता हैं विधि का ये विधान अटल है इसे कोई टाल नहीं सकता पाप कर्मो का फल यमलोक में जाकर भुगतना पड़ता हैं जो बड़ा ही भयंकर लोक है |

Sunday, November 5, 2017

300 साला अवतार महोत्सव @ भवानीपुर

हम सभी बड़े ही भाग्य वाले है जो हमे हमारे सतगुरु जी का 300वां अवतार दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सतगुुरु जी ने हम सब जीवों पर यह बहुत बड़ी मैहर करी है। जैसा की आप सभी जानते है सतगुरु जी का 300 साला अवतार महोत्सव

Friday, November 3, 2017

सन् 1743 की कार्तिक पूर्णिमा

बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी अपनी पावन पवित्र कल्याणकारी अमृतमयी वाणी में फरमाते है कि:- 
गरीब, अठसठ तीर्थ जाइये, मेले बड़ा मिलाप।
पत्थर पानी पूजते, कोई साधु संत मिल जात।।
सतगुरु जी की यह लीला सन 1743 की कार्तिक मास की पूर्णिमा की है । आज से ठीक 274 वर्ष पूर्व की । एक बार की बात है कि छुड़ानी धाम से बहुत लोग गढ़ मुक्तेश्वर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे | तब  बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी की माताश्री रानी जी भी कहने लगी कि “बेटा गरीबा मुझे भी गंगा स्नान के लिए ले चल”|  महाराज जी ने ऐसे ही 2-3 दिन आना-कानी करते हुए निकाल दिये तब माता जी ने फिर कहा कि  “बेटा मुझे 

Monday, October 30, 2017

मूल मंत्र ग्रन्थ

मूल मंत्र अर्थात् सार तत्व को अनुभव करने का मंत्र रूपी वाणी प्रारम्भ होती है।

निरंजन निरंजन निराकार भज रेताता न सीरा राता न पीरा।
धरौ ध्यान धीरारह्मा आप थिर रे ।।1।।
यह सत्गुरू गरीब दास साहिब जी की वाणी है। निरंजन जो इन आँखों से
देखने में नहीं आतामाया से रहितआकार से रहित, शुद्ध ब्रह्म है। हे जीव! तू
उसका ध्यान कर। वह पारब्रह्म न गर्म है न ठण्डा हैन लाल है न पीला है 

Sunday, October 29, 2017

108 श्री अखण्ड पाठ @ आलमगीर

बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वां अवतार दिवस गत 5 मई 2017 से सर्वोच्च गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब श्री छुड़ानी धाम से शुरू हुआ जो की 1 साल तक देश-विदेशों मे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जायेगा. इसी लड़ी मे बीते दिनों पंजाब प्रान्त के जिला लुधियाना मे आलमगीर कुटिया मे सतगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखंड पाठों की पूर्णाहुति हुई.

श्रीमहंत दयासागर जी

वर्तमान आचार्य गुरुगद्दी नसीन श्रीमहंत दयासागर जी का जन्म २२ नवम्बर १९६१ को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुहूर्त में परमपूज्य ब्रह्मलीन श्रीमहंत गंगासागर जी एवं वर्तमान परमपूज्य माताश्री ओमवती जी के यँहा पुत्र रूप में दयासागर जी का जन्म हुआ |

Friday, October 27, 2017

सतगुरु महिमा

संसार में एक प्रभु ही सत्य है जो तीनों कालों भूतवर्तमान, भविष्य में
सत्य है और मौजूद है। वही सबका मालिक है। ऐसे सच्चे मालिक के भेद को पूर्ण
रूप से जानने वाले को वाणी में सतगुरु कहा गया है। बन्दीछोड़ गरीब दास महाराज
जी "सतगुरु" नाम की व्याख्या करते हुए वाणी उच्चारण करते हैं:-

Thursday, October 26, 2017

शोभा यात्रा @ पंजाब

बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वां अवतार दिवस के उपलक्ष्य में भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन पंजाब में कोठी स्वामी दयालु दास छुड़ानी धाम के अध्यक्ष पुजारी जी स्वामी ब्रह्मस्वरूप जी की अध्यक्षता में 1 अक्तूबर 2017 को चांदनी खुर्द, पंजाब में धूम धाम से सम्पन्न हुई.









Friday, October 20, 2017

श्री अखंड पाठ @ नजफगढ़ नई दिल्ली

सतगुरु गरीबदास साहिब साहिब जी के 300 के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में देश की राजधानी नई दिल्ली के श्रीराम मंदिर, नजफगढ़ में सतगुरु जी की वाणी का श्री अखण्ड पाठ 13-14-15 अक्तूबर को संत गरीबदास फाउंडेशन की ओर से करवाया गया. पंथमाताश्री ओमवती जी समागम की पूर्णाहुति पर पहुंची व आई हुई संगत को आशीर्वाद दिया. यह समागम श्री कमल सागर व आनन्द सागर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,

Tuesday, September 19, 2017

श्री छुडानी धाम का फाल्गुन मेला 2017

21-22-23 अगस्त को सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब छुड़ानी धाम में बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी का निर्वाण दिवस (भादों मेला) बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया.मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज ने पंथमाताश्री ओमवती जी से आशीर्वाद लेकर प्रात: 10 बजे बन्दीछोड गरीब दास साहिब जी की वाणी का अखंड पाठ प्रकाश किया । इस मोके पर हजारो भक्तों को सत्संग की ज्ञान गंगा में डुबकी लगवाई ।

Saturday, September 16, 2017

स्वामी चेतनानन्द जी महाराज का जन्मदिवस

सतगुरु ब्रह्मसागर जी महाराज भुरीवालों की गुरु गद्दी पर विराजमान वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज का जन्म दिवस स्वामी जी के जन्म स्थान श्री झंडिया धाम में 7-8-9 सितम्बर को सर्व संगत की ओर से धूम धाम से मनाया गया.

सतगुरु ब्रह्मसागर जी भुरीवालों का 155वाँ अवतार दिवस

पंजाब के जिला रोपड़ की तहसील श्री आनंदपुर साहिब का एक छोटा सा गाँव रामपुर, गरीबदासीय संप्रदाय के उच्च कोटी के महापुरुष वृक्त साधु सतगुरु ब्रह्मसागर भूरी वालो का अवतार स्थान होने के कारण पुरे विश्व में पूजनीय स्थान है | महाराज ब्रह्म सागर जी भूरीवालो का जन्म विक्रमी संमत १९१९ को भादों की कृष्ण पक्ष की अष्टमी वाले दिन पिता श्री बीरुराम के घर माता श्रीमती भोली देवी की सुभागी कोख से हुआ| गत 15 अगस्त 2017 को भादों की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को सतगुरु ब्रह्मसागर जी भुरीवालों का 155वाँ अवतार दिवस सभी गरीबदासीय आश्रमों व कुटियाँ में धूम-धाम के साथ मनाया गया


Wednesday, August 2, 2017

स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों का बरसी समागम 2017

प्रति वर्ष की तरह स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों की बरसी के अवसर पर 31 जुलाई से ब्रह्म निवास आश्रम, हरिद्वार में चल रहे विशाल संत समागम की पूर्णाहुति आज 2 अगस्त को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति के साथ हुई. यह महा आयोजन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज भुरीवालों की सरप्रस्ती में बड़ी ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ . 3 दिनों तक स्वामी चेतनानन्द जी के साथ साथ अनेकों ही संत महापुरुषों ने आई हुई संगत पर अपने अमृत्मी प्रवचनों की वर्षा की.



स्वामी चेतनदास जी की स्मृति में वार्षिक महोत्सव

हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के महान संत स्वामी चेतनदास जी महाराज की स्मृति में 42वाँ वार्षिक महोत्सव 30 अगस्त को श्री राधा कृष्णा मंदिर, बहादुरगढ़ में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर 28-29-30 अगुस्त को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी का अखण्ड पाठ हुआ. यह आयोजन स्वामी चेतनदास जी के शिष्य स्वामी गुरदयाल दास शास्त्री जी की देख रेख में सम्पूर्ण हुआ .इस अवसर पर सैकड़ो भक्तों ने सतगुरु जी के दरबार में पहुँच कर अपनी हाजरी लगाई



Tuesday, July 4, 2017

वार्षिक संत-समागम @ जगदीश स्वरूप आश्रम, हरिद्वार

26-27-28 जून को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की अमृतमई वाणी का श्री अखण्ड पाठ जगदीश स्वरूप आश्रम, हरिद्वार में धूम-धाम से सम्पन्न हुआ. यह वार्षिक संत समागम हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के सुविख्यात संत स्वामी विद्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण हुआ. जगदीश स्वरूप आश्रम ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश्वरा नन्द व ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद जी की याद में हरिद्वार में स्थापित है. वर्तमान में जिसका संचालन परम पूज्य स्वामी विद्यानंद जी महाराज कर रहे है.


वार्षिक समागम @ कनाडा

सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहिब जी के पूर्ण अवतार बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी की वाणी के प्रचार हेतु लोगो को सतगुरु जी की वाणी के साथ जोडकर उनको इस भवसागर रूपी संसार से पार लगाने के लिए देश विदेशों में हमारी गरीबदासी सम्प्रदाय के संत महापुरुष समय समय पर पहुँच कर सतगुरु जी की वाणी का पाठ, सत्संग

Tuesday, June 13, 2017

आनन्द महोत्सव - शोभा यात्रा

  300 वर्ष पूर्व अनंता-अनंत अखिल ब्रह्मण्ड नायक ज्योत सत्यपुरुष सतगुरु कबीर साहिब जी के पूर्ण अवतार बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने परम धाम श्री छुडानी धाम जिला झज्जर, हरियाणा में सन 1717 में अवतार लिया था. 10 मई 2017 को बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस मनाया गया.

अवधूत स्वामी भक्तराम जी का 105वाँ जन्म-महोत्सव

हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत अवधूत स्वामी भक्तराम जी का 105वाँ जन्म-महोत्सव बीती 9-10-11 जून को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मंदिर श्री ब्रह्मचारी जी महाराज, ग्राम मुखुपुर, जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब में मनाया गया.

सद्गुरु जी के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा

8 जून को हमारे परम धाम श्री छुडानी धाम में कबीर दीक्षा स्थली पर सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहिब जी के 619वें प्राकट्य दिवस पर सद्गुरु कबीर साहिब जी व बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा हुई. बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी की अमृतमयी वाणी का  7-8-9 जून को श्री अखण्ड पाठ हुआ और विशाल भण्डारा आयोजित हुआ.

Saturday, May 27, 2017

श्री छुडानी धाम की भव्य शोभा यात्रा

प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के परम धाम श्री छुड़ानी धाम में चल रहे बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी के 300 साला अवतार महोत्सव में 26 मई को पंजाब और हरिद्वार से आये हुए हजारों संत-महात्मा और भक्तजनो द्वारा श्री छुडानी धाम में एक ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा निकली गई. स्वामी ब्रह्मसागर जी महाराज भुरीवालों के निर्वाण स्थान श्री जलूर धाम से महामंडलेश्वर परम पूजनीय स्वामी विद्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में गाजे-बाजे के साथ यह ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा निकली गई।

Friday, May 26, 2017

प्रकाश दिवस स्वामी लाल दास जी महाराज भुरीवाले 2017

लाली मेरे लाल की, जित देखू तित लाल 
लाली देखन मैं गयी, मैं भी हो गयी लाल  

Wednesday, May 24, 2017

अथ ब्रह्म वेदी (सरलार्थ)

ज्ञान सागर अति उजागर, निर्विकार निरंजनं।
ब्रह्म ज्ञानी महा ध्यानी, सत्य सुकृत दुख भंजनं।।1।।
सतगुरू गरीबदास महाराज जी का कथन है कि पारब्रह्म प्रभु ब्रह्मदेव ज्ञान का सागर हैं और तेजपुंज प्रकाश स्वरूप है। उनमें कोई भी विकार नहीं है और वह मायामय आंखों के देखने में नहीं आते। उस बह्म देव को जानने वाले अर्थात् उसका सदैव ध्यान करने वाले को ही ज्ञानी और ध्यानी कहा जाता है। उस सत्यपुरूष का ज्ञान और ध्यान करने से समस्त  दुःख दूर हो जाते हैं। अब सतगुरू जी इस काया के भीतर सूक्ष्म काया के समस्त कंवलों का वर्णन करते हैं।

Sunday, May 21, 2017

गुरूदेव का अंग (सरलार्थ)

मंगलाचरण का सरलार्थ पढने  के लिए click करें 

गरीबप्रपट्टन परलोक हैजहां अदली सतगुरू सार। 
भक्ति हेत से ऊतरेपाया हम दीदार ।।1।।
सब लोकों से पर उतम लोक है, जिसे सत्यलोक कहते हैं। इस उतम लोक में 
अदली (न्यायकर्ता) सत्यपुरूष सतगुरु कबीर साहिब जी विराजमान हैंजो समस्त 
सृष्टि के सार हैं। संसार के प्राणियों के लिए भक्ति का हित करके सतगुरु 
जी इस मृत्यु लोक में उतरे। ऐसे सतगुरु का हमने दर्शन पाया।

Friday, May 19, 2017

मंगलाचरण (सरलार्थ)


प्रत्येक शुभ कार्य को प्रारम्भ करते समय बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी की वाणी में से मंगलाचरण उच्चारण करना चाहिए। इसके उच्चारण करने से प्रत्येक शुभ कार्य खुशी-भरपूर पूर्ण होता है।

गरीबनमो नमो सत्पुरूष कूँनमस्कार गुरू कीन्ह ही ।
सुर नर मुनि जन साधवासंतों सरबस दीन्ह हीं ।1

सतगुरू देव गरीबदास महाराज जी सर्वप्रथम सत्यपुरूष साहिब को पुनः-पुनः नमन करते हैं। फिर गुरू देव को नमस्कार करते हैं। मनुष्यदेवतामननशील साधकसाधु जन सबके प्रति अपना सर्वस्व समर्पित करते हैं।


Thursday, May 18, 2017

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस परम् धाम सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में 10 मई को  धूम-धाम से मनाया गया । सतगुरु जी के 300वें अवतार दिवस जिसको "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" का नाम दिया गया वो 5 मई 2017 को ही श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में शुरू हो गया था. "गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव" 5 मई 2017 से शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति 365 दिन के बाद 4 मई 2018 को सतगुरु जी के 301वें अवतार दिवस होगी. जिसमे सतगुरु जी की वाणी के देश विदेशों में 1008 श्री अखण्ड पाठ होगे.

गरीबदासी शोभा यात्रा हरिद्वार

हमारे भारत वर्ष की पवित्र दिव्य धर्म स्थली, हरिद्वार मां गंगा के पवित्र आँचल में बन्दीछोड गरीब दास साहिब जी के आशीर्वाद से हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के संत-महापुरुषो के सानिध्य में बन्दीछोड गरीब दास साहिब जी के 300 वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 14 मई को हरिद्वार में विशाल शोभा यात्रा निकली गई.


Monday, May 15, 2017

300वें अवतार दिवस की शुभकामनाएँ

बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के 300वें अवतार दिवस के शुभकामना सन्देश

श्री छुडानी धाम से जारी शुभकामना सन्देश :-   


परम् धाम श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम से मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज की ओर से सतगुरु जी के 300वें अवतार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री जलूर धाम से जारी शुभकामना सन्देश :-

Tuesday, May 2, 2017

सदगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखंड पाठ

अनंता-अनन्त अखिल ब्रह्मंड नायक ज्योत सत्पुरुष सतगुरु कबीर दास जी महाराज के पूर्णावतार बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की कल्याणकारी वाणी के 108 श्री अखण्ड पाठों का आयोजन पंजाब प्रांत में करवाया जा रहा है. बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के 300 वें अवतार दिवस के निमित यह महायोजन करवाया जा रहा है. यह महायोजन हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के महान संत धन-धन स्वामी गंगानन्द जी भुरीवालों के परम शिष्य कीर्तन सम्राट स्वामी शंकरानन्द जी महाराज भुरीवालों के सानिध्य में चल रहा है. यह समागम 28 अप्रैल को शुरू हुआ था जिसकी पूर्णाहुति बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के 300 वें अवतार दिवस 10 मई को होगी. इस अवसर पर हमारे पंथ हजूर साहिब श्रीमहंत दयासागर जी महाराज ने पहुँच कर अपनी हाजरी लगाई  


Sunday, April 30, 2017

स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज भूरीवालों का बरसी समागम

प्रति वर्ष की तरह स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज भूरीवालों के निर्वाण दिवस के अवसर पर पंजाब प्रांत के पोजेवाल धाम में 29 अप्रैल से विशाल संत समागम चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति आज 1 मई को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के अखण्ड पाठ के भोग के साथ होगी. यह महा आयोजन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज भुरीवालों की सरप्रस्ती में बड़ी ही धूम धाम से चल रहा है . इस संत समागम में हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के परम धाम श्री छुडानी धाम से मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज भी पोजेवाल पहुंचे और संगत पर अपने अमृत्मी प्रवचनों की वर्षा की.

-------- पूर्णाहुति लाइव --------

Saturday, April 29, 2017

रामनवमी @ श्री राम मंदिर मक्खुपुर पंजाब

श्री राम मंदिर भुरीवाला आश्रम मक्खुपुर पंजाब में राम नवमी के दिन ३ दिवसीय संत समागम धूम धाम से सम्पन हुआ. बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के 4 श्री अखण्ड पाठों का भोग लगा.  स्वामी प्रकाशानन्द जी की सप्रस्ती में यह संत समागम सम्पन्न हुआ .परम धाम श्री छुडानी धाम से श्रीमहंत दयासागर जी , श्री जलूर धाम से पूजनीय स्वामी विद्यानंद जी महाराज, स्वामी अमृतानंद जी, स्वामी राम जी, श्री रामपुर धाम से स्वामी दर्शन दास जी, तलवंडी धाम से स्वामी शंकरानंद जी सहित अनेकों ही गरीबदासीय संत महापुरुष पधारे. इस अवसर पर  श्री राम मंदिर भुरीवाला आश्रम मक्खुपुर के ट्रस्ट का प्रधान व उतराधिकारी स्वामी अमृतानंद जी जलूर धाम वालों को नियुक्त किया गया .


वैसाखी उत्सव - हरिद्वार

 11-12-13 अप्रैल को वैसाखी का पर्व ब्रह्मनिवास आश्रम हरिद्वार में स्वामी 

चेतनानन्द जी महाराज भुरीवालों के सानिध्य में धूम धाम से मनाया गया . सतगुरु जी की

 वाणी का श्री अखण्ड पाठ हुआ व अनेको ही संत महापुरुषों ने आई हुई संगत पर अपने 

प्रवचनों की वर्षा की 


----- श्री अखंड पाठ की पूर्णाहुति -----

Wednesday, April 26, 2017

वैसाखी उत्सव - रामपुर धाम

वैसाखी का पर्व 13 अप्रैल को रामपुर धाम  में धूम धाम से मनाया गया . सतगुरु जी की वाणी के श्री अखण्ड पाठों की पूर्णाहुति हुई.इस अवसर पर हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रमुख 
सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब की आचार्य आदि गद्दी पर विराजमान श्रीमहन्त दयासागर जी पहुंचे. 



पाठी पंडित प्रेम सिंह बरसी समागम



हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध पाठी पंडित प्रेम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनके घर विवेकानन्द नगर बहादुरगढ़ हरियाणा में बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के श्री अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया. 



108 श्री अखण्ड पाठ


भानेवाल बलाचौर नवांशहर पंजाब में सतगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखण्ड पाठों की 

पूर्णाहुति हुई. सतगुरु जी की वाणी का यह महा आयोजन हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय 

के संत स्वामी नित्यानन्द रमता राम जी द्वारा करवाया गया था .


Sunday, March 12, 2017

कृपा पर्व 2017

परम् धाम श्री छुड़ानी धाम का 2017 का फाल्गुन मेला गत 7-8-9 मार्च को सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम में धूम-धाम से मनाया गया ।

पाठ प्रकाश की वीडियो :-

Monday, February 27, 2017

गऊ हत्या के पाप से मुक्ति


       सन् 1748 ईं० की  भारतवर्ष के राजस्थान राज्य के बागड़ प्रांत के किसी गांव की घटना है । उस गांव में एक जमींदार रहता था। उसने अपने खेतों में बाजरा बोया हुआ या। रात्रि में जंगली जानवर आकर खेत में घुसकर फसल का नुकसान करते थे किसानो की मेहनत पर पानी फेर जाते थे जिससे किसानों का बहुत भरी नुकशान होता था. किसानों को अपनी खेती की रात्रि के समय भी रखवाली करनी पड़ती थी । एक रात वह किसान अपने खेत की रखवाली पर था।


Wednesday, January 11, 2017

श्रीग्रन्थ साहिब जी (Audio)


बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की कल्याणकरी अमृतमई वाणी श्री ग्रन्थ साहिब जी का यह डिजिटल स्वरूप ऑडियो फॉर्मेट में बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के परम धाम सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम की गद्दी के छठे गद्दीशीन परम पूज्य श्रीमहंत रामकिशन दास जी के परम शिष्य पूज्य श्री 108 श्री स्वमी मस्तराम जी महाराज के चरणरज शिष्य श्री स्वामी विवेकानन्द जी महाराज ने करवाया है.