हम सभी बड़े ही भाग्य वाले है जो हमे हमारे सतगुरु जी का 300वां अवतार दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सतगुुरु जी ने हम सब जीवों पर यह बहुत बड़ी मैहर करी है। जैसा की आप सभी जानते है सतगुरु जी का 300 साला अवतार महोत्सव

कबीर कुटिया में स्वामी प्रकाश नन्द जी की अध्यक्ष्ता में धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक आयोजित हुआ जिसमे सतगुरु जी की वाणी के 25 श्री अखण्ड पाठ हुए।
इस मौके में अनेको ही संत महापुरुष स्वामी विद्यानंद जी जलूर धाम से , स्वामी अमृतानंद जी , स्वामी दर्शनदास जी, स्वामी जसदेवानंद जी समेत अनेकों ही संत महात्मा पहुंचे और समागम में आई हुई संगत पर अपनी अमृतमयी वचनो की वर्षा की



No comments:
Post a Comment