Thursday, November 23, 2017

श्री ज्ञान गुदड़ी महोत्सव 2017

श्री ज्ञान गुदड़ी महोत्सव बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी के प्रथम परम शिष्य स्वामी संतोष दास जी की याद में प्रतिवर्ष स्वामी संतोष दास जी के जन्म स्थान श्री छुडानी धाम के समीप गाँव आसोदा में १८-१९-२० नवम्बर को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया.
आज ज्ञान गुदड़ी महोत्सव के मध्य के भोग वाले दिन शोभा यात्रा निकली गयी सतगुरु जी के प्रथम शिष्य स्वामी संतोष दास जी के जन्म स्थान असौदा हरियाणा में परम पूज्य स्वामी विद्यानंद जी महाराज व स्वामीसूर्यदेव जी के शुभ आशीर्वाद से स्वामी कल्याण देव जी की अध्यक्षता में स्वामी ब्रह्मस्वरूप जी के संरक्ष्ण में 3 दिवसीय यह आयोजन बड़ी ही धूम ध के साथ मनाया गया. इस समागम के दोरान स्वामी संतोष दास जी, स्वामी ब्रह्मदेव जी व स्वामी सत देव जी की प्रतिमाओं की धूम धाम के साथ शोभा यात्रा निकल कर प्राण प्रतिष्ठा की गई.

       श्री ज्ञान गुदड़ी महोत्सव से सीधा प्रसारण पाठी पंडित प्रेम सिंह गरीबदासीय ई-ग्रंथालय टीम के द्वारा
  









समागम की पूर्णाहुति पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी जी, श्रीकल्कि पिथाधिस्व्र स्वामी प्रमोद क्रष्ण जी, स्वामी ब्रह्मस्वरूप जी, स्वामी सूर्यदेव जी, समेत अनेकों ही महापुरुष पधारे ओर आई हुई संगत पर अपने अमृतमयी वचनों की वर्षा की.

No comments:

Post a Comment