Sunday, December 31, 2017

कैलेंडर 2018


बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी हम सभी को नया साल 2018 सुख, समृद्धि, सफलता, यश- कीर्ति, धन-धान्य, सुस्वास्थ्य से परिपूर्ण एवं खुशियों से भरपूर प्रदान करें।

Thursday, December 28, 2017

300 साला महोत्सव @ चाँदपुर रुड़की.

बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वां अवतार दिवस गत 5 मई 2017 से सर्वोच्च गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब श्री छुड़ानी धाम से शुरू हुआ जो की 1 साल तक 4 मई 2018 तक देश-विदेशों मे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जायेगा. इसी लड़ी मे बीते दिनों पंजाब प्रान्त के जिला नवांशहर मे श्री गोकुल गौ धाम चाँदपुर रुड़की मे सतगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखंड पाठों की पूर्णाहुति हुई. 

Tuesday, December 26, 2017

श्री गरीबदास परमानन्द आश्रम @ हरिद्वार

गंगा जी की गोद में स्थापित धर्म नगरी विश्व विख्यात हरिद्वार में बीती 23-24-25 दिसम्बर को श्री गरीबदास परमानंद आश्रम, नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वार में बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी 

Tuesday, December 19, 2017

स्वामी लाल दास जी महाराज रकबे वाले

सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहिब जी के पूर्णावतार बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी के अनुयायी परमविरक्त सन्त शिरोमणि धन-धन स्वामी ब्रह्मसागर जी भूरीवाले के अनुयायी स्वामी लालदास जी का जन्म भारतवर्ष के

वार्षिक संत समागम @ रामसर मोक्ष धाम

प्रति वर्ष स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों का अवतार दिवस पौश सुदी द्वितीया को बडी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों के अवतार दिवस पर यह 3 दिवसीय संत समागम पंजाब प्रांत के श्री रामसर मोक्ष धाम टप्परियाँ खुर्द में वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज की सरप्रस्ती में 18-19-20 दिसम्बर को बड़े ही जोश व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

300 साला महोत्सव @ बूंगड़ी आश्रम

बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी के गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव के अंतर्गत पंजाब प्रांत के संतनगर (बूंगड़ी), बलाचौर में स्थापित भूरीवाले लालदास नित्यानंद आश्रम में सतगुरु जी की कल्याणकारी अमृतमयी वाणी के 51 श्री अखण्ड पाठों का आयोजन किया जा रहा है।

Saturday, December 16, 2017

सामुहिक विवाह महोत्सव

अनंता-अनंत अखिल ब्रह्माण्ड नायक ज्योत इस सृष्टी के रचयिता मेरे सत्यपुरुष सदगुरु कबीर साहिब जी उन्हीं के पूर्णावतार मेरे बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी जिनकी कृपा से हमे यह सुअवसर सोभाग्यशाली समय सन 2017 हमे प्राप्त हुआ है जिसमे हम सतगुरु जी का 300वाँ अवतार दिवस पुरे विश्व में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मना रहे है. 5 मई से हमारे परम धाम श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम से शुरू हुए इस दिव्य 365 दिवसीय समागम में अनेकों ही प्रकार से सतगुरु जी की वाणी का प्रचार हो रहा है, लोगो को सतगुरु जी की वाणी से जोड़ा जा रहा है, सतगुरु जी ने वाणी के द्वरा बताये गए जीव कल्याण के माध्यमों से जन-कल्याण के कार्य किये जा

Thursday, December 14, 2017

सूरज गायत्री

यह सूर्य भगवान की उपासना मय वाणी है। सुबह के समय जब सूर्योदय
होता हैउस समय सूर्य के दर्शन करते हुए इस वाणी का उच्चारण किया जाता हैः
उगमंत सूरंवरषंत नूरंबाजंत तूरं।
सकल लोक भरपूरंकाल कंटक दूरं ।।1।।
सत्गुरू गरीबदास महाराज जी कहते हैं कि जब सूर्योदय होता है तो सृष्टि में
उसके प्रकाश की किरणों के माध्यम से नूर बरसता है। प्रभु के पूजा स्थलों पर

नूर महल संत समागम

बन्दीछोद गरीब दास साहिब जी का 300 साला अवतार महोत्सव पंजाब प्रांत के नूर महल में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया. यह संत समागम 6-7-8 दिसम्बर को सतगुरु जी की कृपा से सम्पन्न हुआ. यह संत समागम पूज्य स्वामी दयराम जी के निर्वाण दिवस पर स्वामी कर्मदास जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस दोरान 7 दिसम्बर को नगर में एक भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया. शोभा यात्रा में सैंकड़ो संत महात्मा व भक्तजन शामिल हुए.

Friday, December 8, 2017

स्वामी गंगानन्द जी का 32वाँ वार्षिक समागम

बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की असीम अनुकम्पा से समय समय पर हम जीवों पर विरक्त, तपोनिष्ठ संत महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त होता रहता है. सतगुरु के भेजे हुए संत-महापुरुष हम भावसागर में फँसे हुए जीवों की नैया को सतगुरु की वाणी से जोडकर पार लगाते है. इस भवसागर रूपी संसार में आकर जो हम अपने जिस मूल उद्देश्य को भूल गए है उसका बोध कराते है. हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के सुविख्यात संत स्वामी गंगानन्द जी महाराज की याद में 32वाँ वार्षिक संत समागम बड़ी ही धूम-धाम के साथ पंजाब प्रांत की संधोली कुटिया में मनाया गया.

नाहनोवाल आश्रम में 300 साला अवतार महोत्सव

गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव सतगुरु जी के आशीर्वाद से हमारी सम्प्रदाय के महान संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाया जा रहा है। इस आनंद महोत्सव की कड़ी में एक और समागम अभी हाल ही में जुड़ा जो की पंजाब प्रान्त के नवांशहर के नाहनोवाल आश्रम में बड़ी ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ. बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी अमृतमयी वाणी के 21 श्री अखण्ड पाठों की पूर्णाहुति हुई.