Tuesday, December 19, 2017

वार्षिक संत समागम @ रामसर मोक्ष धाम

प्रति वर्ष स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों का अवतार दिवस पौश सुदी द्वितीया को बडी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. स्वामी लालदास जी महाराज भूरीवालों के अवतार दिवस पर यह 3 दिवसीय संत समागम पंजाब प्रांत के श्री रामसर मोक्ष धाम टप्परियाँ खुर्द में वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज की सरप्रस्ती में 18-19-20 दिसम्बर को बड़े ही जोश व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
देश विदेशों से संगत स्वामी जी का अवतार दिवस मनाने के लिए सतगुरु जी के दरबार में पहुँच रही है. दूर-दराज से संत महापुरुष समागम में आ रहे है और आई हुई संगत पर अपने अमृतमयी वचनों की वर्षा कर रहे है. 18 दिसम्बर को प्रात:10 बजे सतगुरु जी की वाणी का श्री अखण्ड पाठ स्वामी चेतनानन्द जी महाराज ने किया जिससे समागम का शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर स्वाम गुरदयाल दास शास्त्री जी, स्वामी त्रिपुरारी दास जी, स्वाम हरबंस लाल डेहलों, स्वामी तुरियां नन्द जी, स्वामी केशवानन्द जी, स्वामई सर्वज्ञा नन्द जी, स्वामी चंद्र कमला नन्द जी, स्वामी फुम्मन नन्द जी आदि संत महापुरुष समागम में पहुंचे.



पाठ प्रकाश 18 दिसम्बर
 



18 दिसम्बर संध्या आरती 


 19.12.2017 को स्वामी चेतनानन्द जी महाराज की कृपा से श्री रामसर मोक्ष धाम में मेडिकल कैंप लगाया गया


 19 दिसम्बर मध्य का भोग 



19 दिसम्बर संध्या आरती 





लंगर सेवा पी.जी.आई चंडीगढ़ के लिए 








No comments:

Post a Comment