Thursday, December 28, 2017

300 साला महोत्सव @ चाँदपुर रुड़की.

बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वां अवतार दिवस गत 5 मई 2017 से सर्वोच्च गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब श्री छुड़ानी धाम से शुरू हुआ जो की 1 साल तक 4 मई 2018 तक देश-विदेशों मे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जायेगा. इसी लड़ी मे बीते दिनों पंजाब प्रान्त के जिला नवांशहर मे श्री गोकुल गौ धाम चाँदपुर रुड़की मे सतगुरु जी की वाणी के 108 श्री अखंड पाठों की पूर्णाहुति हुई. 

 22 दिसम्बर को इस 7 दिवसीय दिव्य संत-समागम का शुभारम्भ हुआ जिसमे प्रथम चरम में सतगुरु जी की वाणी के ३६ श्री अखण्ड पाठों का प्रकाश हुआ. ३६-३६ करके 4 चरणों में 108 श्री अखण्ड पाठ सतगुरु जी की असीम अनुकम्पा से सम्पन्न हुए.

यह महा-समागम हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के सुविख्यात संत स्वामी कृष्णानंद जी बीनेवाल वालों की अध्यक्षता मे धूम-धाम से सम्पन्न हुआ. 28 दिसम्बर को 108 श्री अखंड पाठ की पूर्णाहुति हुई जिसमे गरीबदासीय सम्प्रदाय के पंथ हजूर मेहरबान साहिब श्रीमहंत दयासागर जी महाराज जी महाराज के साथ साथ अनेको ही गरीबदासी सन्त महापुरुष श्री जलूर धाम से स्वामी अमृतानंद जी, श्री रामपुर धाम से स्वामी दर्शनदास जी, तलवंडी धाम से स्वामी शंकरानंद जी समेत अनेकों ही महापुरुष पहुंचे और आई हुई हजारों की संख्या में संगत पर अपने अमृतमई प्रवचनो की वर्षा की.
                    


            

                    





No comments:

Post a Comment