बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी के गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव के अंतर्गत पंजाब प्रांत के संतनगर (बूंगड़ी), बलाचौर में स्थापित भूरीवाले लालदास नित्यानंद आश्रम में सतगुरु जी की कल्याणकारी अमृतमयी वाणी के 51 श्री अखण्ड पाठों का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन स्वामी लाल दास जी महाराज रकबे वालों के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।
5 दिवसीय सन्त समागम में दूर दराज से संत महात्मा व श्रद्धालु जन पहुँच रहे है। यह सन्त समागम स्वामी नित्यानन्द जी रमताराम जी की अध्यक्षता में स्वामी अतुल कृष्ण जी व सर्व संगत के सहयोग से धूम धाम से मनाया जा रहा है।


16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम के आचार्य आदि गद्दीनसीन मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज भूरीवाले लालदास नित्यानंद आश्रम में पहुँचे और संत समागम का शुभारंभ किया।

PGI Hospital चंडीगढ़ के लिए खाद्य सामग्री से भरा वाहन रवाना करते संत महात्मा व सतगुरु जी की लाडली प्यारी संगत
यह आयोजन स्वामी लाल दास जी महाराज रकबे वालों के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।


16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम के आचार्य आदि गद्दीनसीन मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज भूरीवाले लालदास नित्यानंद आश्रम में पहुँचे और संत समागम का शुभारंभ किया।

PGI Hospital चंडीगढ़ के लिए खाद्य सामग्री से भरा वाहन रवाना करते संत महात्मा व सतगुरु जी की लाडली प्यारी संगत
No comments:
Post a Comment