Sunday, July 23, 2023

सतगुरु जी की बाजरे से भरी गाड़ी किसने, कब और क्यों लूटी व उसके उपरांत क्या हुआ ?

 एक समय की बात है कि छुड़ानी धाम के आसपास के गांवों में टीडी दल ने सब फसलों को खा लिया था। जिसके फलस्वरूप अकाल पड़ गया था। बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का एक भगत तोखराम था। जिसकी फसल बची थी। बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी की अनंत कृपा से उसके खेतों में टीडी दल ने बिल्कुल नहीं खाया और उसके फसल भी बहुत बढ़िया हुई थी। उस समय सतगुरु जी भगत तोखराम के पास ही ठहरे हुए थे। भगत तोखराम ने बार-बार विनती की कि "हे सतगुरु जी, आप थोड़ा अन्न अवश्य अपने साथ ले जाएं"। अतः उसके बहुत आग्रह करने पर महाराज जी अनाज की एक गाड़ी को लेकर श्री छुड़ानी धाम चल दिए। हर जगह अकाल पड़ गया था, लोग भूखे मर रहे थे।