Wednesday, January 11, 2017

श्रीग्रन्थ साहिब जी (Audio)


बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की कल्याणकरी अमृतमई वाणी श्री ग्रन्थ साहिब जी का यह डिजिटल स्वरूप ऑडियो फॉर्मेट में बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी के परम धाम सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम की गद्दी के छठे गद्दीशीन परम पूज्य श्रीमहंत रामकिशन दास जी के परम शिष्य पूज्य श्री 108 श्री स्वमी मस्तराम जी महाराज के चरणरज शिष्य श्री स्वामी विवेकानन्द जी महाराज ने करवाया है. 


स्वामी विवेकानन्द जी महाराज का अपने जीवन में सतगुरु जी की वाणी के प्रति शुरू से ही बहुत प्रेम रहा है. श्री ग्रन्थ साहिब जी का डिजिटल स्वरूप 23-11-2010 से 28-11-2010 में रिकॉर्ड किया गया था. आज के आधुनिक युग में "श्री ग्रन्थ साहिब जी के डिजिटल स्वरूप" को सर्व व्यापक बनाने हेतु पाठी पंडित प्रेम सिंह गरीबदासीय ई-ग्रंथालय द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध कराया गया है. 






गरीबदासीय त्रिशती महोत्सव 
(5 मई 2017 से 4 मई 2018 तक 365 दिवसीय)
छतरी साहिब मंदिर श्री छुड़ानी धाम

"श्री ग्रन्थ साहिब जी" का पाठ सुनने व डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये:-

01 Do Shabd

02 Mangla Charn


14Ath Kal Ka Ang Part1 Part2 

21 Ath Ganesh Puran Part1 Part2 

                              

स्वामी विवेकानन्द जी महाराज हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय में उच्च कोटि के संत है.
        
 स्वामी विवेकानन्द जी महाराज समय-समय पर सर्व संगत के सहयोग से बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी प्रचार हेतु, लोगो को सतगुरु जी की वाणी से जोड़ने हेतु गरीबदासीय नित्य-नियम, श्रीरत्न सागर, अन्य गरीबदासीय सम्प्रदाय से जुडी सामग्री अलग-अलग फॉर्मेट में प्रकाशित करवाते रहे है

"श्री ग्रन्थ साहिब जी" का नवीनतम प्रकाशन जो श्री रामपुर धाम से हुआ है उसमे स्वामी विवेकानन्द जी महाराज द्वारा सेवा, सहयोग के बारे में अंकित एक प्रष्ट:- 


स्वामी विवेकानन्द जी महाराज द्वारा प्रकाशित गरीबदासीय नित्य-नियम, श्रीरत्न सागर, अन्य गरीबदासीय सम्प्रदाय से जुडी सामग्री आगे आने वाले ब्लॉग में उपलब्ध कराने का प्रयत्न करेंगे     





स्वामी विवेकानन्द जी












No comments:

Post a Comment