हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध पाठी पंडित प्रेम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनके घर विवेकानन्द नगर बहादुरगढ़ हरियाणा में बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के श्री अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया.
इस मौके पर हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रमुख सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब की आचार्य आदि गद्दी पर विराजमान श्रीमहन्त दयासागर जी पहुंचे और 12 अप्रैल को संध्या आरती पर सत्संग फ़रमाया
इस मौके पर सतगुरु जी की सम्पर्ण वाणी के ऑडियो स्वरूप का विमोचन श्रीमहन्त जी द्वारा किया गया

बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी कृत अमृतमयी वाणी "श्री सतगुरु ग्रन्थ साहिब जी" का audio स्वरूप हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध पाठी पंडित प्रेम सिंह जी की याद में सर्व संगत के लिए तैयार करवाया गया है । भक्त कुलजिंदर जी गांव ब्रह्मी, लुधियाना पंजाब वालों के द्वारा सतगुरु जी की वाणी की recording की गई है। पाठी पंडित प्रेम सिंह जी की याद में उनके परिवार की ओर से CD बनवाई गई है।
श्री छुड़ानी धाम निवासी शमशेर मास्टर जी से आप पूरे पाठ की CD निशुल्क ले सकते है
No comments:
Post a Comment