Tuesday, June 13, 2017

आनन्द महोत्सव - शोभा यात्रा

  300 वर्ष पूर्व अनंता-अनंत अखिल ब्रह्मण्ड नायक ज्योत सत्यपुरुष सतगुरु कबीर साहिब जी के पूर्ण अवतार बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने परम धाम श्री छुडानी धाम जिला झज्जर, हरियाणा में सन 1717 में अवतार लिया था. 10 मई 2017 को बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी का 300वाँ अवतार दिवस मनाया गया.



"गरीबदासीय 300 साला अवतार दिवस" पुरे 1 वर्ष तक 5 मई 2017 से 4 मई 2018 तक देश-विदेशों में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जायेगा. इसी के अंतर्गत बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी के 300वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य में "आनन्द महोत्सव" का आयोजन किया गया. 11 जून को यह महोत्सव हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जैन नगर में बड़ी ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ. यह महोत्सव हमारी सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम के आचार्य आदि गद्दीनशीन मेहरबान साहिब श्रीमहंत दयासागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ. आनन्द महोत्सव का आयोजन श्रीमहंत दयासागर जी के अनुज श्री कमल सागर जी द्वारा किया गया था. इस अवसर पर शोभा यात्रा, सद्गुरु जी की पवित्र वाणी का आदि अन्त का भोग, सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस मोके पर मेहरबान साहिब श्रीमहंत दयासागर जी महाराज के साथ साथ अनेकों ही संत महापुरुषों ने आई हुई संगत पर अपने अमृतमयी वचनों की वर्षा की.







No comments:

Post a Comment