Tuesday, June 13, 2017

अवधूत स्वामी भक्तराम जी का 105वाँ जन्म-महोत्सव

हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत अवधूत स्वामी भक्तराम जी का 105वाँ जन्म-महोत्सव बीती 9-10-11 जून को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मंदिर श्री ब्रह्मचारी जी महाराज, ग्राम मुखुपुर, जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब में मनाया गया.


9-10-11 जून को बन्दीछोड़ गरीबदास साहिब जी की अमृतमई वाणी का श्री अखण्ड पाठ हुआ. 10 जून को दोपहर 3 बजे एक विशाल भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. यह महोत्सव स्वामी ब्रह्मस्वरूप जी की अध्यक्षता में धूम-धाम से सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर श्री जलूर धाम से परम पूज्यनीय धन-धन स्वामी विद्यानंद जी महाराज के परम शिष्य स्वामी अमृतानन्द जी, स्वामी राम जी के साथ साथ अनेकों ही संत-महापुरुष उपस्थित रहे.



 






2 comments:

  1. it was 102 nd avtar divas of Maharaj Awhdhoot Swami Bhagat Ram ji.plese edit.

    ReplyDelete