हमारी भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म में समय-समय पर परमात्मा की अद्भुत लीलाओं की पावनता से नित्य अवतार के रूप में संत महापुरुषों का इस धरा धाम पर प्रदार्पण होता रहा है। अनंता अनंत अखिल ब्रह्मांड नायक ज्योत सत्यपुरुष सदगुरु कबीर साहिब जी के पूर्ण अवतार बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का अवतार परम् धाम श्री छुड़ानी धाम में हुआ और यही से हमारी गरीबदासीय संप्रदाय की शुरुआत हुई।