Saturday, September 14, 2024

आनन्द कारज (विवाह) की विधि

अनंता-अनन्त अखिल ब्रह्मंड नायक ज्योत बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने श्री छुड़ानी धाम जिला झज्जर तहसील बहादुरगढ़ हरियाणा में सन १७१७ में अवतार लिया | बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने जिव-कल्याण के लिए पावन-पवित्र कल्याणकारी अमृतमई वाणीश्री ग्रन्थ साहिबकी रचना की| जिसका लाभ उठा कर हजारों-लाखों भक्त इस भवसागर से पार उतर रहे हैं | बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी में कर्म भक्ति ज्ञान का समावेश हैं | बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने अपने अनुभवी सत्य ज्ञान के साथ-साथ पुराण शास्त्र, गीता, रामायण, महाभारत, भागवत, उपनिषद एवम संत-वाणी के लम्बे कथनों को भी सरल और संषिप्त रूप में प्रस्तुत किया हैं