सत्यपुरुष सद्गुरु बंदीछोड़ गरीब दास साहेब जी की वाणी हमें जीवन के गहरे रहस्यों को समझने और आत्मज्ञान की ओर अग्रसर होने का मार्ग दिखाती है। सद्गुरु जी की वाणी की यह साखी आध्यात्मिक सत्य को उजागर करता है:
गरीब, एक तत के नौ बने, नौ तत के चौबीस।
चौबीसो का एक है, सुमर शोध जगदीश।।
आइए, सद्गुरु जी की इस दिव्य वाणी में छिपे 'एक तत्व, नौ तत्व और चौबीस तत्व' के मर्म को विस्तार से समझते हैं।