Wednesday, October 2, 2024

सद्गुरु भूरीवालों की कृपा से कटी हुई जीभ ठीक हुई

 एक बार रामगोपाल नाम का एक व्यक्ति था । जिसके लडके का नाम सोमनाथ था । एक दिन वह बच्चा अपनी हमउम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था । तभी किसी बच्चे ने उसके पीछे से धक्का दे दिया और वह मुंह के बल गिर गया । गिरने से उसकी जीभ में दांत गढ़ गए, उसकी जीभ का एक तरफ का साथ रहा बाकी सारा कट गया । जीभ लटकने लग गई, खून से उसके कपड़े भीग गए । ऐसी हालत हो गई कि वह कुछ खा भी नहीं सकता था और ना ही कुछ बोल सकता था।


Saturday, September 14, 2024

आनन्द कारज (विवाह) की विधि

अनंता-अनन्त अखिल ब्रह्मंड नायक ज्योत बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने श्री छुड़ानी धाम जिला झज्जर तहसील बहादुरगढ़ हरियाणा में सन १७१७ में अवतार लिया | बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने जिव-कल्याण के लिए पावन-पवित्र कल्याणकारी अमृतमई वाणीश्री ग्रन्थ साहिबकी रचना की| जिसका लाभ उठा कर हजारों-लाखों भक्त इस भवसागर से पार उतर रहे हैं | बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी में कर्म भक्ति ज्ञान का समावेश हैं | बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी ने अपने अनुभवी सत्य ज्ञान के साथ-साथ पुराण शास्त्र, गीता, रामायण, महाभारत, भागवत, उपनिषद एवम संत-वाणी के लम्बे कथनों को भी सरल और संषिप्त रूप में प्रस्तुत किया हैं

Sunday, June 16, 2024

कुबेर भण्डारी धन धन स्वामी विद्यानंद जी महाराज

 हमारी भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म में समय-समय पर परमात्मा की अद्भुत लीलाओं की पावनता से नित्य अवतार के रूप में संत महापुरुषों का इस धरा धाम पर प्रदार्पण होता रहा है। अनंता अनंत अखिल ब्रह्मांड नायक ज्योत सत्यपुरुष सदगुरु कबीर साहिब जी के पूर्ण अवतार बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी का अवतार परम् धाम श्री छुड़ानी धाम में हुआ और यही से हमारी गरीबदासीय संप्रदाय की शुरुआत हुई।

Saturday, January 27, 2024

सद्गुरु जी ने गोबर को घी क्यों बनाया ?

      बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी अपनी वाणी में फरमाते है कि:

गरीब, आजिज मेरे आसरे, मैं आजीज के पास । 
          गैल गैल लाग्या फिरुँ, जब लग धरनि आकाश ।। 
      परमात्मा सदैव अपने भक्तो की रक्षा करता है । हमे सदैव ही परमात्मा की भक्ति में लीन रहना चहिये, तभी मनुष्य का उद्धार हो सकता है । जीव को हमेशा परमात्मा के नाम का सुमरीन करते रहना चहिये |