Monday, January 8, 2018

स्वामी रामदेवानंद जी का 21वाँ निर्वाण दिवस

पंजाब प्रान्त के जिला फिरोजपुर में तलवंडीभाई में गरीबदासीय पतिव्रता संत धन धन स्वामी रामदेवानंद जी महाराज का 21वाँ निर्वाण दिवस 2-3-4 जनवरी को बड़ी ही
धूम धाम के साथ मनाया गया। बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के 03 श्री अखण्ड पाठों का आयोजन हुआ.  श्री जलूर धाम से स्वामी विद्यानंद जी महाराज के परम शिष्य स्वामी अमृतानंद जी की सप्रस्ती में यह संत समागम सम्पन्न हुआ।

02 जनवरी को प्रातः 11 बजे सतगुरु जी की वाणी के श्री अखण्ड पाठों का प्रकाश हुआ। कुछ ही समय बाद श्री जलूर धाम से स्वामी अमृतानंद जी तलवंडी भाई पहुँचे और उन्होंने ध्वजारोहण किया।




 03 जनवरी को शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। प्रातः 11 बजे श्री जलूर धाम से स्वामी विद्यानंद जी महाराज जी महाराज, स्वामी राम जी समेत हजारों संत-महात्मा, भक्तजन सतगुरु जी की लाडली प्यारी संगत तलवंडीभाई पहुंची और 12 बजे एक भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। शोभा यात्रा में सुंदर झाँकियाँ निकली गई जिनकी शोभा देखते ही बनती थी। सतगुरु जी के आशीर्वाद से बड़े ही जोश व उल्लास के साथ शोभा यात्रा का समापन्न हुआ।




04 जनवरी को हमारे परम धाम श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम से श्रीमहंत दयासागर जी महाराज विशेष रूप से पधारे औऱ इस 3 दिवसीय भव्य संत समागम की पूर्णाहुति सतगुरु जी की वाणी के 03 श्री अखण्ड पाठों का भोग लगा कर की।


  भोग के उपरांत कीर्तन दीवान लगाया गया जिसमें मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी, स्वामी अमृतानंद जी, स्वामी राम जी, स्वामी केशवानन्द जी ने अपने अमृतमयी वचनों से संगत को सत्यपुरुष की सत्य भक्ति का संदेश दिया ।
               


some more videos of shobha yatra

              

पाठी पंडित प्रेम सिंह गरीबदासीय ई-ग्रंथालय की ओर से कनव गर्ग की एक विशेष रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment