Wednesday, January 3, 2018

श्री छतरी साहिब के दिसम्बर माह के समागम

बन्दी छोड़ गरीब दास साहिब जी के अवतार स्थान परम धाम श्री धाम को हम बारम्बार प्रणाम करते है. सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम से आचार्य आदि गद्दीनसीन मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज जोरों सोरों से सतगुरु जी की वाणी का प्रचार कर रहे है. दिसम्बर माह में श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम की ओर से विभिन्न स्थानों पर प्रचार किया गया जो इस प्रकार है :-
2 दिसम्बर को श्री छुड़ानी धाम
 में चौ० रघबीर सिंह जी के घर श्री अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति
                            03 दिसम्बर 
पूर्णिमा सत्संग श्री छतरी साहिब मंदिर छुडानी धाम 




05 दिसम्बर - मातन (हरि०) 
भक्त रामकिशन दास जी के घर बंदीछोड़ गरीबदास साहिब जी की वाणी की महान अनुष्ठान श्री अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति करते मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज एवं संत मण्डल व सतगुरु जी की लाडली प्यारी संगत

07 दिसम्बर - सद्गुरु कबीर धर्मशाला पानीपत 
सद्गुरु कबीर धर्मशाला, पानीपत में सद्गुरु कबीर साहिब जी के पूर्णावतार बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी की कल्याणकारी अमृतमयी वाणी के श्री अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति करते परम् धाम श्री छुड़ानी धाम के आचार्य आदि गद्दीनसीन मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज और इस महान अनुष्ठान में अपनी हाजरी भर्ती सतगुरु जी की लाडली प्यारी संगत


रोपड़ पंजाब में मेहरबान साहिब

51 श्रीअखण्ड पाठों शुभारंभ 
सर्वोच्य गरीबदासीय पीठ श्री छतरी साहिब मंदिर छुड़ानी धाम के आचार्य आदि गद्दीनसीन मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज पंजाब प्रांत के भूरीवाले लालदास नित्यानंद आश्रम, संतनगर (बूंगड़ी), बलाचौर में 51 श्रीअखण्ड पाठों के 05 दिवसीय संत समागम का शुभारंभ करते हुए।




दुबई की यात्रा
19 से 27 december दुबई की यात्रा पर श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज


300 साला महोत्सव @ चाँदपुर रुड़की
श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज जी ने पंजाब प्रान्त के जिला नवाँशहर में श्री गोकुल गौ धाम चाँदपुर रुड़की में बंदीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के 108 श्री अखण्ड पाठों की पूर्णाहुति की। गरीबदासीय 300 साला अवतार महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वामी कृष्णानंद जी बीनेवाल वालों ने 7 दिवसीय संत समागम का आयोजन करवाया।

29 दिसम्बर - बहादुरगढ़ -  अखण्ड पाठ पूर्णाहुति 
मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज जी ने 29 दिसम्बर को बहादुरगढ़ हरि० में श्री अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति की व सत्संग फ़रमाया





No comments:

Post a Comment